उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नियमों को तोड़ते दिखे अधिकारी, सार्वजनिक स्थल पर ही कर रहे हैं धूम्रपान - उत्तराखंड न्यूज

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना जुर्म है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी है कि इस पर अमल करने को तैयार ही नहीं है.

बाजपुर
बाजपुर

By

Published : Jul 26, 2020, 10:17 PM IST

बाजपुर: सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना जुर्म है. लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपए भी खर्च करते हैं, बाजवूद इसके कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं होते है. ताज्जुब तो तब होता है जब खुद सरकारी अधिकारी इस तरह की गलती करते हैं. ऐसी ही एक मामला सामने आया है उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर से जहां एनएचएआई के अधिकारी सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते नजर आए.

नियमों को तोड़ते दिखे अधिकारी.

पढ़ें-श्रीनगर: सड़कों पर बेखौफ घूमते नजर आए गुलदार, वीडियो वायरल

कनोरा गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी ने नियमों को जरा सा भी ख्याल नहीं रखा. अधिकारी ने ऑन ड्यूटी ही सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान किया. चौंकाने वाली बात तो यह है कि तहसील प्रशासन भी मौके पर ही मौजूद था, लेकिन उन्होंने भी एनएचएआई के अधिकारी को रोकने या उसके खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई.

वहीं, जब इस बाबत अधिकारियों से पूछा गया तो वो इस मामले से पल्ला झालते दिखाई दिये. बहरहला, जिन अधिकारियों पर नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी है अगर वही नियमों को तोड़ेंगे तो आम आदमी से नियमों के पालन की क्या अपेक्षा रही जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details