उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर के राममनोहर लोहिया मार्केट पर चले NHAI के बुलडोजर, तमाम बड़े नेता नजरबंद, हिरासत में MLA बेहड़ का बेटा - रुद्रपुर समाचार

उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. एनएचएआई के चार बुलडोजर हाईवे किनारे राममनोहर मार्केट की दुकानों को गिरा रहे हैं. जिले के तमाम बड़े नेताओं को को नजरबंद कर दिया गया है. किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे गौरव बेहड़ को हिरासत में लिया गया, जिसे देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया है.

rudrapur news
रुद्रपुर समाचार

By

Published : Mar 17, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:54 PM IST

राममनोहर लोहिया मार्केट पर चले NHAI के बुलडोजर

रुद्रपुर: शहर की राममनोहर लोहिया मार्केट में एनएचआई के बुलडोजर चले हैं. अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है. विरोध के चलते भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. तमाम अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं.

राममनोहर लोहिया मार्केट पर चले बुलडोजर: जिला मुख्यालय रुद्रपुर के राम मनोहर लोहिया स्थित हाईवे 87 के किनारे से दुकानों को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में ज़िले के पुलिस अफसर व कर्मी पहुंच गए हैं. एनएचआई के चार बुलडोजर दुकानों को ध्वस्त करने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ की भी टीम मौके पर पहुंची है. सुबह साढ़े सात बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

तमाम नेता नजरबंद: मार्केट में ठेलों को पुलिस ने हटाया है. डीडी चौक से इंदिरा चौक तक मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर वनवे कर दिया गया है. यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा विरोध को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क और हरीश अरोड़ा को नज़रबंद किया गया है. किच्छा विधायक के पुत्र गौरव बेहड़ को हिरासत में लिया, जिसे देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया.

जी20 की तैयारी के लिए अतिक्रमण हटाया: दुकानदारों को कई बार एनएचएआई ने नोटिस थमाकर अतिक्रमण हटाने को कहा था. मगर कोई असर नहीं पड़ा. रामनगर में 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित जी-20 बैठक के मद्देनजर प्रशासन अतिक्रमण पर सख्त हो गया है. एनएचएआई ने जिला प्रशासन से हाईवे 87 से अतिक्रमण हटाने में सहयोग मांगा. अतिक्रमण हटाने के विरोध में करीब एक सप्ताह पहले दुकानें बंद कर चाभी विधायक शिव अरोरा के सुपुर्द कर दी थी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों ने मुख्य सचिव पर लगाया प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया कारण बताओ नोटिस

धारा 144 लागू: रविवार से राम मनोहर लोहिया मार्केट में धरने पर भी व्यापारी बैठ गए थे. अतिक्रमण को हटाने के लिए देर रात से प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी और दुकानदारों को दुकान से सामान हटाने का नोटिस दिया. इस पर कुछ दुकानदारों ने रात में ही अपना सामान खुद ही समेट लिया था. बाकी लोग आज सुबह सामान समेटने लगे थे. इतना ही नहीं विरोध की आशंका के चलते पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, किसान नेता राजेंद्र सिंह विर्क को नजरबंद किया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details