रुद्रपुर: सूबे के बहुचर्चित एनएच-74 घोटले को लेकर भू-अधिग्रहित अधिकारी ने आरोपी किसानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इन किसानों की आरसी काटी गई है. जिसके नोटिस की तारीख तक धनराशि जमा करानी होगी.
बता दें कि NH-74 घोटाले में अधिकारियों और किसानों की मिलीभगत से बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था. जिसमें किसानों की जमीन को पिछली तारीखों पर बिका हुआ दिखाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया गया. वहीं, अब इस मामले में भू-अधिग्रहित अधिकारी के नोटिस जारी करने के बाद 13 किसानों में से 4 किसानों ने मुआवजे की रकम लौटा दी थी. जबकि, अन्य किसानों ने नोटिस जारी होने के बावजूद भी रकम नहीं लौटाई. ऐसे में भू-अधिग्रहण अधिकारी ने इन किसानों की आरसी काट दी है.