उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृह क्लेश से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कमलेश भट्ट थाना इंचार्ज नानकमत्ता

गृह क्लेश से तंग आकर एक नवविवाहिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवती के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Sep 24, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 6:43 PM IST

नानकमत्ताः गृह क्लेश से तंग आकर एक नवविवाहिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवती के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बता दें कि मंगलवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. वहीं, युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है. जिसके आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःअब सरकारी शिक्षकों को भी मिलेगा पहचान पत्र, ड्यूटी के दौरान गले में पहनना होगा अनिर्वाय

जानकारी के मुताबिक, विडोरा मझोला निवासी कैलाश चंद शर्मा की पत्नी भावना शर्मा(25 वर्षीय) ने गृह क्लेश से तंग आकर अपने कमरे के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना सुबह नौ बजे परिजनों को प्राप्त हुई तो घर मे कोहराम मच गया.

भावना की शादी मार्च 2019 में हुई थी.अभी शादी को 7 महीने भी नहीं हुई थे कि उसने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा लिया. वहीं, भावना के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उनसे दहेज की मांग की जा रही थी.

Last Updated : Sep 24, 2019, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details