काशीपुर: 24 मई की शाम को फिरोजपुर से सटे हेमपुर डिपो के जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला का पति है तो दूसरी उसकी बड़ी बहन. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है.
काशीपुर के एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि 24 मई की शाम एक 19 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त कुसुम वाटिका निवासी सुनैना पत्नी बंटी के रूप में हुई. पोस्टमार्टम में सुनैना की मौत गला घोंटने के कारण होना पाया गया. उसकी श्वांस नली दबी हुई थी. चेहरे पर नाखूनों के निशान थे. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि घटना वाले दिन फिरोजपुर गांव के एक लड़के ने बंटी और सुनैना को सरकारी नल पर पानी पीते देखा था. वहां से पुलिस को हत्या के खुलासे को लेकर अहम सुराग हाथ लगा. दूसरी तरफ हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की चार टीमें गठित की गईं. जिनमें से पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी रही. पुलिस की इस टीम को सीसीटीवी फुटेज से काफी अहम सुराग हाथ लगा. सुराग के आधार पर पुलिस ने सुनैना के पति और बड़ी बहन बबीता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.