उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं के होल्यारों में चढ़ा होली का खुमार, जमकर थिरके नवनिर्वाचित विधायक - MLA Shiv Arora danced in BAITHKI HOLI

कुमाऊं की बैठकी होली काफी प्रसिद्ध है. रुद्रपुर में होली गायन की महफिल जम रही है. शास्त्रीय रागों पर आधारित होली के गीतों का गायन किया जा रहा है. रुद्रपुर के नवनिर्वाचित विधायक भी होली के गीतों पर थिरकते नजर आए.

sitting holi
बैठकी होली

By

Published : Mar 13, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 12:47 PM IST

रुद्रपुरः होली के रंग में इन दिनों पूरा कुमाऊं डूबा हुआ है. जगह-जगह होली के आयोजन देखने को मिल रहे हैं. जिले में भी कुमाऊं की बैठकी और खड़ी होली की धूम मची है. उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी पहाड़ी समाज की महिलाओं और पुरुषों द्वारा होली का आयोजन किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोड़ा ने भी शिरकत की. इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा होली के गीतों पर थिरकते भी नजर आए.

चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में होली का खुमार चढ़ने लगा है. कहीं फूलों की होली खेली जा रही है तो कहीं अबीर, गुलाल से रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है. रुद्रपुर में भी अलग-अलग स्थानों पर होली का आयोजन किया जा रहा है. जिला उधमसिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर में पहाड़ी समाज द्वारा खड़ी होली और बैठकी होली का आयोजन किया गया.

कुमाऊं के होल्यारों में चढ़ा होली का खुमार.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में दो दिवसीय महिला होलिकोत्सव का आगाज, पहाड़ी संस्कृति बचाने की मुहिम

इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोड़ा ने होली कार्यक्रम में शिरकत की. होल्यारों द्वारा होली के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं विधायक और होल्यार एक धुन में थिरकते हुए भी नजर आए. होल्यार दीपा जोशी ने बताया कि कुमाऊं में बैठकी होली की धूम देखने को मिल रही है. पहाड़ी समाज द्वारा हर साल की तरह इस बार भी होली बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है.

Last Updated : Mar 13, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details