रुद्रपुरः लोकतंत्र की सबसे छोटी सरकार यानि ग्रामसभा मुखियाओं ने बुधवार को रुद्रपुर विकास खंड में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान 43 प्रधानों में से 37 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई. वहीं, कल बैठक के बाद से नए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुरू हो जाएगा.
बुधवार को पंचायत चुनाव परिणाम के बाद जिले के 7 विकास खंडों की ग्रामसभाओं में निर्वाचित ग्राम प्रधानों और वार्ड मेम्बरों को शपथ दिलाई गई. इसी कड़ी में रुद्रपुर ब्लॉक में 43 निर्वाचित ग्राम प्रधानों में से 37 ग्राम प्रधानों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, 6 ग्रामसभाओं का कोरम पूर्ण ना होने के चलते उन्हें शपथ नहीं दिलाई गई है.
नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ. ये भी पढ़ेंःमौसम बदलने से बढ़ी ठिठुरन, दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार
वहीं, इस शपथ ग्रहण समारोह में किच्छा विधायक राजेश शुक्ल भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व वार्ड मेम्बरों को बीडीओ द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. उधर, अधिकारियों ने ग्रामप्रधानों के अधिकार और कर्तव्यों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी. साथ ही नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया. इस मौके पर बीडीओ रामलाल राज ने बताया कि रुद्रपुर ब्लॉक में 37 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई है. वहीं, 6 ग्राम सभाओं का कोरम पूर्ण ना होने के चलते शपथ नहीं दिलाई गई. उन्हें अब अन्य दिन शपथ दिलाई जाएगी.