उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली घटिया निर्माण कार्य की पोल, 15 लाख की लागत से बनी सड़क क्षतिग्रस्त - टाइल रोड की दीवार गिरी

प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी जमकर तबाही मचाई. इस बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने के साथ ही किसानों को मायूस किया है. इस भारी बारिश ने बाजपुर के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी की सड़क निर्माण के कार्यों की भी पोल खोल कर रख दी है.

kashipur
काशीपुर

By

Published : Oct 24, 2021, 4:07 PM IST

काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर केसुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर में लाखों रुपए की लागत से बनी टाइल रोड की दीवार बीते दिनों 3 दिन की बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने मामले की जांच कर जल्द ही सड़क को दुरुस्त कराने की बात कही है.

दरअसल सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर में नगर पंचायत द्वारा कुछ समय पहले ही 15 लाख 24 हजार रुपये की लागत से टाइल रोड का निर्माण कराया था. बीते दिनों 3 दिन की बारिश में टाइल रोड की दीवार व टाइल रोड कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इतना ही नहीं, टाइल्स रोड की दीवार गिरने से करीब 3 फीट सड़क पूरी तरह खोखली हो चुकी है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टाइल्स रोड के खराब होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःनंदाकिनी नदी में समाया नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग का बड़ा हिस्सा, 60 से अधिक गांव प्रभावित

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण सामग्री को लेकर पहले भी अधिकारियों को शिकायत दी गई थी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने निरीक्षण करने की जहमत तक नहीं उठाई, जिसका नतीजा है कि सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं, जब इस मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का जल्द स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा. निरीक्षण में ठेकेदार की ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details