उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पहुंचे नवनियुक्त मंडी समिति के अध्यक्ष, पदभार किया ग्रहण - विधायक हरभजन सिंह चीमा

काशीपुर पहुंचे नवनियुक्त मंडी समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह बग्गा का मंडी के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया.

etv bharat
मंडी समिति के अध्यक्ष का स्वागत

By

Published : Jan 16, 2020, 9:28 PM IST

काशीपुर: बीते दिनों प्रदेश के कई मंडी समिति के अध्यक्षों की घोषणा हुई. जिसमें उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन मंडी काशीपुर के अध्यक्ष के रूप में रुपेंद्र सिंह बग्गा नियुक्त हुए है. वहीं, गुरुवार को रुपेंद्र सिंह बग्गा काशीपुर मंडी पहुंचे थे. जहां पर मंडी के सदस्यों द्वारा गेस्ट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद बग्गा ने अपना पदभार ग्रहण किया.

मंडी समिति के अध्यक्ष का स्वागत

बता दें कि काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति के गेस्ट हाउस में नवनियुक्त मंडी समिति के अध्यक्ष के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल समेत मौजूद अन्य लोगों ने मंडी अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि हम पार्टी के इस निर्णय का सम्मान करते हैं और हमें उम्मीद है कि रुपेंद्र सिंह बग्गा किसानों व आढ़तियों के हित में कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें:डोईवाला: 18 जनवरी को CAA के समर्थन में होगी विशाल रैली, CM भी होंगे शामिल

वही, इस दौरान रुपेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि पार्टी ने उनपर जो भरोसा जताया वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और किसानों व आढ़तियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का किसी भी तरह अहित नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details