काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में शुक्रवार को सड़क किनारे झाड़ियों में 8 माह का शिशु संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. शिशु को पुलिस ने गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नवजात, उपचार के दौरान हुई मौत - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में 8 माह के नवजात मिला था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्त पर थी, तभी उन्हें सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े हुए बच्चे के रोने की आवाज आई. पुलिस तत्काल बच्चे को राजकीय चिकित्सालय काशीपुर लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया.
पढ़ें-ऋषिकेश में गंगा में डूब रहे युवक को राफ्ट सवारों ने बचाया, श्रीनगर में शव मिलने से सनसनी
राजकीय चिकित्सालय काशीपुर के डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिर में डॉक्टर बच्चे को बचाने में कामयाब नहीं हो पाई है और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की उम्र 8 माह थी, लेकिन उसका वजन 1 किलो 700 ग्राम रहा था.