काशीपुर: शहर में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां विजयनगर नई बस्ती में कूड़े के ढेर के पास एक नवजात का शव मिला है. खबर मिलते ही पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
काशीपुर में मानवता शर्मसार, सड़क किनारे मिला नवजात का शव - काशीपुर क्राइम न्यूज
काशीपुर के विजयनगर नई बस्ती में सड़क किनारे एक नवजात का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि जॉनी नामक एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल कर बताया कि विजयनगर नई बस्ती में कूड़े के ढेर के पास एक नवजात का शव पड़ा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें:कनखल में मिला रायवाला की महिला का शव, परिजनों ने की शिनाख्त
वहीं, पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है. जहां शव को 72 घंटे के लिए शिनाख्त के लिए रखा गया है. वहीं, इस मामले में धारा 315 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.