काशीपुर: देश में चारों तरफ कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते घरों में बच्चे काफी परेशान हैं. कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश में इस बार कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के परीक्षा परिणाम सोशल मीडिया के माध्यम से उनके अभिभावकों के मोबाइल पर भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब नए शिक्षण सत्र का पाठ्यक्रम भी सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद 31 मार्च को ही कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों का परिणाम उनके अभिभावकों को व्हाट्सएप और मेल के जरिए भेज दिया गया.