उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र, व्हाट्सएप के जरिए भेजा जा रहा पाठ्यक्रम - Kashipur News

उत्तराखंड में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को बिना परीक्षा के पास कर दिया गया है. वहीं अब नए सत्र का पाठ्यक्रम बच्चों के अभिभावकों को व्हाट्सएप और मेल के जरिए भेजा जा रहा है.

kashipur
सोशल मीडिया के जरिए होनहार होंगे निजी स्कूलों के छात्र

By

Published : Apr 2, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 5:59 PM IST

काशीपुर: देश में चारों तरफ कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते घरों में बच्चे काफी परेशान हैं. कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश में इस बार कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के परीक्षा परिणाम सोशल मीडिया के माध्यम से उनके अभिभावकों के मोबाइल पर भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब नए शिक्षण सत्र का पाठ्यक्रम भी सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किया जा रहा है.

व्हाट्सएप के जरिए भेजा जा रहा पाठ्यक्रम.

बता दें कि कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद 31 मार्च को ही कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों का परिणाम उनके अभिभावकों को व्हाट्सएप और मेल के जरिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें:मनमानी की शिकायत के बाद सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान निलंबित

वहीं, एक अप्रैल से शुरू हुए नए सत्र के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधकों की तरफ से अभिभावकों के व्हाट्सएप और टेक्स्ट मैसेज के जरिए पाठ्यक्रम भेजा जा रहा है. ताकी बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

Last Updated : Apr 2, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details