उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनएच-125 भूमि मुआवजे में बड़ा घोटाला, सह खातेदारों ने हड़पे 21 लाख रुपए - खटीमा में भूमि मुआवजा के नाम पर घोटाला

एनएच-125 भूमि मुआवजे में बड़ा घोटाला सामने आने बाद खटीमा एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए है. दोनों ही मामलों में पात्र व्यक्ति के करीब 21 लाख रुपए सह खातेदारों ने हड़प लिए हैं.

Khatima news
पीड़ित परिवार.

By

Published : Jan 23, 2021, 7:29 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एनएच-125 भूमि मुआवजे में सह खातेदारों पर लगभग 21 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है. दोनों ही मामलों में एसडीएम खटीमा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर बनगवां निवासी कुलविंदर सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने खटीमा कोतवाली में जमकर हंगामा किया है.

जानकारी के मुताबिक, जमीन के मालिक तेज सिंह मेहरा निवासी उमरु खुर्द जब अपनी जमीन के मुआवजे की फाइल हल्का पटवारी के पास लेकर गए तो उन्हें पता चला कि उन्होंने जमीन का मुआवजा पहले ही ले लिया है. हैरानी की बात ये है कि तेज सिंह मेहरा को कोई मुआवजा मिला ही नहीं है. मामले की जांच की गई तो पता चला कि जमीन के सह खातेदार ने बिचौलियों के मिलकर उनके रुपए हड़प लिए. जबकि मुआवजा भुगतान फाइल पर तहीसलदार और कानूनगो में किसी के भी साइन नहीं थे. मुआवजा फाइल बिना पटवारी के साइन के बिना ही तहसील रिकॉर्ड में डिस्पेच होकर भूमि आधिपत्य अधिकारी के पास पहुंच गई थी और वहां से सह खातेदार ने मुआवजा भी ले लिया था. पीड़ित ने अब इस मामले की शिकायत एसडीएम खटीमा से की है.

एनएच-125 भूमि मुआवजे में बड़ा घोटाला.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र की विधानसभा से किसानों का राजभवन कूच, 300 ट्रैक्टरों पर निकली रैली

इस तरह का दूसरा मामला भी सामने आया है, जहां सह खातेदार ने मुआवजे के सात लाख रुपए की रमक हड़प ली है. पीड़ित श्याम सिंह राणा ने इस मामले की शिकायत एसडीएम खटीमा से की है. वहीं, इस दोनों मामलों में एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने कहा कि ये प्रकरण अभी उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच तहसीलदार को दी गई है. जांच के बाद ही सरकारी धन को हड़पने की साजिश करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खटीमा कोतवाली पहुंचा पीड़ित परिवार.

खटीमा कोतवाली में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

खटीमा कोतवाली क्षेत्र में एक हफ्ते पहले बनगवां गांव निवासी कुलविंदर सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर परिजनों ने शनिवार को खटीमा कोतवाली में हंगामा किया.

बता दें कि बीती 13 जनवरी की देर शाम को बनगवां गांव निवासी कुलविंदर सिंह पर जमीनी विवाद को लेकर उसके भाई हरदेव ने छह-सात लोगों के साथ हमला किया था. जिस पर पीड़ित की पत्नी अमनदीप कौर की तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने हरदेव सहित अन्य 6 लोगों पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था. लेकिन अभीतक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details