खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एनएच-125 भूमि मुआवजे में सह खातेदारों पर लगभग 21 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है. दोनों ही मामलों में एसडीएम खटीमा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर बनगवां निवासी कुलविंदर सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने खटीमा कोतवाली में जमकर हंगामा किया है.
जानकारी के मुताबिक, जमीन के मालिक तेज सिंह मेहरा निवासी उमरु खुर्द जब अपनी जमीन के मुआवजे की फाइल हल्का पटवारी के पास लेकर गए तो उन्हें पता चला कि उन्होंने जमीन का मुआवजा पहले ही ले लिया है. हैरानी की बात ये है कि तेज सिंह मेहरा को कोई मुआवजा मिला ही नहीं है. मामले की जांच की गई तो पता चला कि जमीन के सह खातेदार ने बिचौलियों के मिलकर उनके रुपए हड़प लिए. जबकि मुआवजा भुगतान फाइल पर तहीसलदार और कानूनगो में किसी के भी साइन नहीं थे. मुआवजा फाइल बिना पटवारी के साइन के बिना ही तहसील रिकॉर्ड में डिस्पेच होकर भूमि आधिपत्य अधिकारी के पास पहुंच गई थी और वहां से सह खातेदार ने मुआवजा भी ले लिया था. पीड़ित ने अब इस मामले की शिकायत एसडीएम खटीमा से की है.
पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र की विधानसभा से किसानों का राजभवन कूच, 300 ट्रैक्टरों पर निकली रैली