उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती - Uttarakhand news

काशीपुर में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव मरीज अपने दोस्त से साथ दिल्ली से लौटा था.

youth-report-came-corona-positive-in-kashipur
काशीपुर के युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 6, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:43 PM IST

काशीपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच काशीपुर के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल युवक को रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले इस युवक का दोस्त जो दिल्ली एयरपोर्ट में सिक्योरिटी पर तैनात था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,

दरअसल, काशीपुर के आईटीआई थानाक्षेत्र के राजपुरम कॉलोनी का रहने वाला युवक रामनगर के रहने वाले अपने दोस्त के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी में तैनात था. बीते 27 मई को ये दोनों टैक्सी के जरिए वापस घर आए थे. जिसके बाद 2 जून को युवक के दोस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काशीपुर के युवक को राजकीय चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. 3 जून को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-श्रीकोट-कोटी मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, चालक की मौत

काशीपुर के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की पत्नी तथा दो बेटियों सहित उसके छोटे भाई और उसके परिवार को होम क्वारंटाइन के लिए रिस्पॉन्स टीम को भेज दिया गया.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details