रुद्रपुर:जिले में बासमती की खेती को बढ़ावा देने और किसानों को फसल के उचित दाम को लेकर जिला प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा नई रूप रेखा तैयार की है. जिले के दो ब्लॉक बाजपुर ओर काशीपुर को बासमती उत्पादन के लिए चिन्हित किया गया है. दोनों ब्लॉकों में किसानों का समूह बनाकर उन्हें बासमती के बेहतर बीज, वैज्ञानिक तरीके से खेती, कम दामों में कृषि यंत्र ओर बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा किसानों को जैविक खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
जिला प्रशासन व कृषि विभाग अब किसानों को बासमती धान उगाने के लिए प्रेरित करने में जुट गया है. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा नई रणनीति के तहत कार्य भी शुरू कर दिया है. कृषि विभाग अब बासमती उगाने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर उनका एक समूह तैयार करने में जुटा हुआ है. एक समूह में लगभग 300 किसानों को रखा गया है. कृषि विभाग द्वारा बासमती उत्पादन करने वाले दो ब्लॉक बाजपुर ओर कशीपुर को चिन्हित किया गया है. नाबार्ड के माध्यम से किसानों को बासमती की बेहतर प्रजाति वैज्ञानिक तकनीकी बड़े कृषि यंत्रों की खरीद में छूट के साथ ही फसल के बेहतर दामों के लिए बाजार भी मुहैया कराया जाएगा. इसकी निगरानी के लिए कृषि विभाग द्वारा एक समिति का गठन भी कर दिया है.
गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जिले में पूर्व में बासमती का उत्पादन 10 हजार हेक्टेयर में किया जाता था. लेकिन दाम न मिलने के कारण किसानों का बासमती की खेती से मोह भंग होने लगा. मौजूदा समय मे यह घट कर साढ़े चार हजार एकड़ तक सीमित रह गयी है.