उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में सामने आए डेंगू के नए मामले, प्रदेश के मुखिया से लगाई गुहार

सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं. डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीड़ित मरीजों को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रुद्रपुर जिला चिकित्सालय व हल्द्वानी सुशीला तिवारी हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

खटीमा में सामने आए डेंगू के नए मामले

By

Published : Nov 4, 2019, 6:22 PM IST

खटीमा/सितारगंजः उधम सिंह नगर में डेंगू जमकर कहर बरपा रहा है. अब तक कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही कई लोग जान भी गवां चुके हैं. खटीमा के सरकारी अस्पताल में कई मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. वहीं, सितारगंज में भी रक्तदान समिति ने डेंगू के रोकथाम के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

खटीमा में सामने आए डेंगू के नए मामले

पूरा प्रदेश इस समय डेंगू के डंक से हलकान है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है. नागरिक चिकित्सालय में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जांच में 10 से 15 मरीजों की एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन अलर्ट पर है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून एयरपोर्ट पर दो सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े हाेश

सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं. डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीड़ित मरीजों को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रुद्रपुर जिला चिकित्सालय व हल्द्वानी सुशीला तिवारी हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

सितारगंज रक्तदान समिति के संस्थापक राजीव गुप्ता द्वारा समिति के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है. वहीं, रक्तदान समिति की तरफ से सांकेतिक धरना भी दिया गया था. जिसके बावजूद जनप्रतिनिधियों के कान पर जूं तक नही रेंग रही है. ऐसे में स्वाभाविक है कि गुहार प्रदेश के मुखिया से ही लगाई जाए. जिससे सुनवाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details