उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की नई शाखा का उद्घाटन रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय के बाजार स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा आज नई शाखा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान नाबार्ड के क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक देहरादून और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की.
ग्रामीण बैंक की 288वीं शाखा का शुभारंभ: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा आज रुद्रपुर बाजार में जनपद की 21वीं शाखा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक देहरादून और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने शाखा का शुभारंभ किया. अधिकारियों ने बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. व्यापारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा रुद्रपुर बाजार पांच मंदिर के पास राज्य की नई 288 वीं शाखा का शुभारंभ किया गया.
ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने ये कहा: इस दौरान नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून विनोद कुमार बिष्ट और अध्यक्ष उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हरिहर पटनायक ने फीता काट कर बैंक का शुभारंभ किया. जिसके बाद उन्होंने बैंक शाखा का भ्रमण करते हुए बैंक द्वारा दी जा रही तमाम सुविधाओं के बारे में ग्राहकों को बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के खिलाड़ी खेल रत्न और ट्रेनर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित, सीएम बोले- हम लाए क्रांतिकारी खेल नीति
ग्रामीण बैंक स्मॉल और बिजनेस लोन करेगा शुरू: उन्होंने बताया कि जल्द ही बैंक में लॉकर सिस्टम भी बना दिया जाएगा. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने बताया कि आज रुद्रपुर बाजार में जनपद की 21 वीं शाखा का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि ये शाखा व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए खोली गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्मॉल लोन, बिजनेस लोन भी देना भी शुरू कर दिया जाएगा.