रुद्रपुर:आम की गुठली को फेंकने को लेकर हुए विवाद में किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने चाचा के सिर में रॉड से हमला कर दिया, जिसमें चाचा के सर में गंभीर चोट आ गई. आनन-फानन में परिजनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस के मुताबिक, किच्छा वार्ड नंबर-8 निवासी नन्हे बाबू टेंपो चलता था. आज सुबह टेंपो के पास भतीजा अनस आम की गुठलियां फेंक रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा की भतीजे से चाचा के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिसमें नन्हें बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू कर दिया.