रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली (Kichha Kotwali) क्षेत्र में देर रात नेपाली मूल का एक व्यक्ति (50 वर्षीय) मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर चढ़ कर कूदने की धमकी देना लगा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने एक ना सुनी. जिसके बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची (fire brigade reached the spot). कई बार प्रयास के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा. सुबह साढ़े चार बजे टीम ने व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतार कर राहत की सांस ली. जिसके बाद उसे किच्छा अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल ले गए.
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक नेपाली व्यक्ति ने एमपी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास पेड़ पर चढ़ कर पुलिस को खूब छकाया. सात घंटे की मशक्कत के बाद सुबह साढ़े चार बजे पेड़ से पुलिस ने उसे नीचे उतारा. इस दौरान उसने खुद को चाकू से घायल कर लिया. जिसके बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में मदन कौशिक के पड़ोस में फायरिंग, दो बीजेपी नेता आपस में भिड़े