उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय सीमा पर तस्करी कर रहे थे नेपाली युवक, वनकर्मियों को देख झोंका फायर - खटीमा लेटेस्ट न्यूज

नेपाली वन तस्कर भारतीय सीमा पर जंगलों में अवैध लकड़ी कटान कर रहे थे. इस बीच वनकर्मी मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस वारदात में नेपाली तस्कर घायल हुआ है.

forest team
forest team

By

Published : Jan 6, 2021, 9:23 PM IST

खटीमाःवन रेंज के टनकपुर स्थित छीनीगोठ कम्पार्टमेन्ट नम्बर 10 के करीब नेपाली तस्कर भारतीय क्षेत्र के जंगलों में घुस गए और वनों को काटने का प्रयास करने लगे. जब वनकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने वनकर्मियों पर ही फायर झोंक दिया. इस मुठभेड़ में एक नेपाली तस्कर के घायल होने की सूचना है. जिसे उसके साथियों ने नेपाल के महेन्द्रनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया है.

कोरोना लॉकडाउन के बाद से नेपाल सीमा सील की गई है. लेकिन बावजूद इसके नेपाली लकड़ी तस्कर भारतीय वन क्षेत्रों में लकड़ियों के अवैध कटान से बाज नहीं आ रहे हैं. ये अंधेरा का फायदा उठाकर धड़ल्ले से लकड़ियों का अवैध कटान कर रहे हैं. सोमवार रात को भी ऐसा ही हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, खटीमा वन रेंज की गश्ती टीम को जंगल में कुछ आहट हुई. मौके पर पहुंचकर टीम ने वन तस्करों को देखा. जिस पर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हो गई. तस्करों ने वन कर्मियों पर फायर झोंक दिया. इस मुठभेड़ में एक नेपाली तस्कर के घायल होने की सूचना है. जिसे नेपाल के महेंद्रनगर स्थित महाकाली अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पढ़ेंः 'आप' ने संगठन का किया विस्तार, बनाये 5 नये उपाध्यक्ष

इस घटना के बाद नेपाली सुरक्षा फोर्स व भारतीय एसएसबी टीम ने घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया. नेपाली व भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ दुधारा चांदनी नेपाल नगर पालिका के मेयर मान बहादुर सुनार भी साथ थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि तस्कर आरा पेड़ काट रहे थे. लेकिन मुठभेड़ के बाद वो पेड़ कटान से पहले ही भाग खड़े हुए थे. इस घटना के बाद से खटीमा वन रेंज के कर्मियों ने भारतीय नेपाल सीमा पर जंगलों में चौकसी व गश्त बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details