जसपुर: लापरवाह अधिकारी विभाग की किरकिरी कराने से बाज नहीं आते हैं. जसपुर में अधिकारियों ने बिजली भुगतान को लेकर शमा टिंबर नाम से संचालित आरा मशीन के कारखाने को सीज करने की जगह पर शमा प्लाईवुड फैक्ट्री को सीज कर दिया है.
जसपुर के एसडीएम सुंदर सिंह तोमर द्वारा 46 लाख का बिजली के भुगतान न करने पर कांग्रेस नेता नौशाद सम्राट की शमा टिंबर नाम से संचालित आरा मशीन कारखाने के कुर्की करने के आदेश दिए गए थे. नायाब तहसीलदार भुवन चंद्र आदेश मिलते ही अपनी टीम के साथ शमा टिंबर कारखाने की जगह शमा प्लाईवुड फैक्ट्री पहुंच गए और बिना जांच पड़ताल किए ही उसे सील कर दिया.