काशीपुरः देशभर में शारदीय नवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्रि अष्टमी को मंदिरों में भक्तों द्वारा मां भगवती के आठवें रूप की उपासना की जा रही है. वहीं काशीपुर के मां मंशा देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर और गायत्री देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है.
गौर हो कि श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती के आठवें स्वरूप देवी महागौरी की पूजा-अर्चना के साथ ही मंदिरों में कीर्तन किया जा रहा है. जिसमें मां महागौरी के जयकारे लग रहे हैं. बता दें कि बीते 29 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हुआ था. अष्टमी तिथि पर मां के आठवां स्वरूप देवी महागौरी की पूजा का विधान है.