गदरपुर:विधायक अरविंद पांडे उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री बनने के बाद नगर में स्टेडियम का निर्माण करा रहे हैं. वहीं क्षेत्र के बच्चे भी खेलों के प्रति अपनी रुचि दिखाते हुए तरह-तरह के खेल में भाग ले रहे हैं. जिन्हें राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज विश्वास मुफ्त में प्रशिक्षण दे रहे हैं.
बता दें कि गदरपुर में खेल महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. जिसके अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चों को राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज मुफ्त में प्रशिक्षण दे रहे हैं. सूरज खो-खो में ऑल इंडिया सीनियर नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं.