रुद्रपुर: कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा आज रुद्रपुर पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने महिला सम्मेलन में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ दिल्ली सरकार के कामकाज को कटघरे में खड़ा किया.
नेटा डिसूजा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. देश में महिलाओं के साथ कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. आज महंगाई आसमान छू रही है. मोदी सरकार ने महिलाओं के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. इन पांच सालों में प्रदेश में बेरोजगारी, महिला अपराध बढ़े हैं, लेकिन प्रदेश सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने में जुटी हुई है.