रुद्रपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर यूपी बॉडर से अटरिया रोड तक सड़क चौड़ीकरण होना है. इसको लेकर आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने एनएचआई के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान रोड की नपाई भी की गई. जिससे सड़क किनारे स्थित दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
Rudrapur News: एनएच 109 का होगा चौड़ीकरण, विभाग के नपाई से व्यापारियों में हड़कंप!
रुद्रपुर शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर यूपी बॉडर से अटरिया रोड तक सड़क चौड़ीकरण होगा. जिसको लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. इसी के तहत चौड़ीकरण को लेकर सड़क की नपाई की गई.
रुद्रपुर शहर के बीच से होकर गुजर रही एनएच 109 के चौड़ीकरण की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है. चौड़ीकरण के लिए डीएम ने एनएचएआई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ अटरिया मोड़ से लेकर डिग्री कॉलेज तक सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के चौड़ीकरण को लेकर सड़क किनारे नपाई की गई. सड़क चौड़ीकरण होने से की पहल होते देख हाईवे किनारे स्थित दुकानदारों में हड़कंप मचा गया. गौरतलब है कि रुद्रपुर हाईवे पर पूर्व में ही फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित था. व्यापारियों के विरोध के बाद हाईवे का प्रस्ताव खारिज हो गया. अब हाईवे का चौड़ीकरण किया जाना है.
ये भी पढ़ें:Pauri Bus Accident: खाई में गिरने से बाल-बाल बचे 20 लोग, यात्रियों की थमी सांसें
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा पूर्व में नैनीताल हाईवे पर फ्लाईओवर प्रस्तावित था, अब फ्लाईओवर नहीं बन रहा है. अब एनएच 109 का चौड़ीकरण होना है. सर्विस लेन, ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. इसी के लिए मुआयना किया गया है. मार्च में चौड़ीकरण के एनएचआई का टेंडर होगा. उसके बाद नया प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. चौड़ीकरण की जद में जो भी निर्माण आयेंगे उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.