उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने तहत खटीमा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

इस कार्यशाला का उद्देश्य किशोरों की मानसिक व शारीरिक अवस्था में सुधार लाकर उन्हें समाज को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करना है.

Khatima news
Khatima news

By

Published : Feb 24, 2021, 10:16 PM IST

खटीमा: राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटीमा के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को किशोरावस्था में आने वाले बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई. साथ ही किशोरों से संबंधित समस्याओं के निदान व रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

पढ़ें-61 साल का हुआ उत्तरकाशी, 6 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं की कमी

इस कार्यशाला का उद्देश्य किशोरों की मानसिक व शारीरिक अवस्था में सुधार लाकर उन्हें समाज को सुदृढ बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करना है. पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन प्रशिक्षण के माध्यम से जहां राज्य के शिक्षक किशोरों के शारीरिक और मानसिक अवस्था का समझने में आसानी होगी, वहीं उनकी समस्याओं का निदान भी हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details