उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का आगाज, 28 टीमें कर रही प्रतिभाग - National Fencing Championship in Rudrapur

15 मार्च से रुद्रपुर में जूनियर और सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आगाज हो गया है.

National Fencing Championship Start in Rudrapur
रुद्रपुर में नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का आगाज

By

Published : Mar 15, 2021, 8:42 PM IST

रुद्रपुर: आज से 28वीं जूनियर व 31वीं सीनियर फेंसिंग चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज हुआ. प्रतियोगिता में 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की टीम कोच, मैनेजर और टेक्निकल टीम प्रतिभाग कर रही है. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता और खेल से जुड़े हुए अधिकारी व जिलाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

रुद्रपुर में नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का आगाज

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा आज से 21 मार्च तक 28वीं जूनियर व 31वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया. इस दौरान ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, डीएम उधम सिंह नगर मौजूद रहीं. चैंपियनशिप का शुभारंभ ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी राजीव मेहता, विधायक राजकुमार ठुकराल, डीएम रंजना राजगुरु, सुरजीत सिंह ग्रोवर अध्यक्ष, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने किया. चैंपियनशिप में कुल 28 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

पढ़ें-अपना भार कम कर CM नए मंत्रियों को दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

जिसमें 537 प्रतिभागी, 55 टेक्निकल ऑफिसर, 64 कोच और मैनेजर, 30 छात्र एनआईएस पटियाला एसिस्टेंसी टेक्निकल ऑफिसर ने प्रतिभाग किया. नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता 15 मार्च से 17 मार्च तक जूनियर वर्ग हेतु तथा 19 मार्च से 21 मार्च तक सीनियर वर्ग हेतु आयोजित की गई है. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से रुद्रपुर में नेशनल लेबल की फेंसिंग एकेडमी बनने जा रही है. जिसमें जनपद के बच्चो को फेंसिंग गेम खेलने के लिए तैयार किया जाएगा. एकेडमी बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा अपनी सहमति भी दे दी गयी है.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- बनाएंगे सपनों का उत्तराखंड

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि 15 मार्च से 21 मार्च तक रुद्रपुर के एक निजी विद्यालय में नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है. उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनपद में राष्ट्रीय खेल होना गर्व की बात है. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ का भी धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details