खटीमा:आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. राष्ट्रगान के सम्मान में राह चलते सभी लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान में भाग लिया.
देशभर में 73वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. वहीं, सीमा क्षेत्र खटीमा में भी स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर खटीमा के मुख्य चौक पर लायंस क्लब द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. इसमें खटीमा के स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी, स्कूली बच्चे, व्यापारी, स्थानीय प्रशासन व विभिन्न संगठन के लोगों ने शिरकत की. खटीमा के मुख्य चौराहे पर हुए राष्ट्रगान के दौरान रास्ते में खड़े लोगों ने भी अपनी जगह रुककर देशप्रेम का जज्बा दिखाया.