उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में राष्ट्रगान का सामूहिक आयोजन, राहगीर भी हुए शरीक - 73वें स्वतंत्रता दिवस की धूम

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खटीमा में राह चलते लोगों ने शहर के मुख्य चौक पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी भक्ति को प्रदर्शित किया. लायंस क्लब इस सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन 15 सालों से कर रहा है.

खटीमा में लायंस क्लब ने आयोजित किया सामूहिक राष्ट्रगान.

By

Published : Aug 15, 2019, 6:48 PM IST

खटीमा:आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. राष्ट्रगान के सम्मान में राह चलते सभी लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान में भाग लिया.

देशभर में 73वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. वहीं, सीमा क्षेत्र खटीमा में भी स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर खटीमा के मुख्य चौक पर लायंस क्लब द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. इसमें खटीमा के स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी, स्कूली बच्चे, व्यापारी, स्थानीय प्रशासन व विभिन्न संगठन के लोगों ने शिरकत की. खटीमा के मुख्य चौराहे पर हुए राष्ट्रगान के दौरान रास्ते में खड़े लोगों ने भी अपनी जगह रुककर देशप्रेम का जज्बा दिखाया.

खटीमा में लायंस क्लब ने आयोजित किया सामूहिक राष्ट्रगान.

यह भी पढ़ें:राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, कहा- विश्व शक्ति बनने की दिशा में हम बढ़ रहे आगे

वहीं, राष्ट्रगान के समापन के बाद मुख्य चौक भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. बता दें कि पिछले 15 सालों से खटीमा के मुख्य चौराहे पर लायंस क्लब संगठन द्वारा इस दिन सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन के पीछे इस संगठन का उद्देश्य देश के राष्ट्रगान के प्रति सम्मान पैदा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details