गदरपुर/खटीमाः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर सिंह के निर्देश पर गदरपुर थाना क्षेत्र से लगने वाली सभी अंतरराज्यीय सीमा को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, चंपावत में भी जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले में निजी वाहनों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है.
गदरपुर
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने वाली सीमाओं पर गदरपुर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही जरूरी कार्य से आने वाले लोगों का पुलिस पहचान पत्र देखकर सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर उत्तराखंड के गदरपुर में प्रवेश करने दे रही है. साथ ही किसी को संदिग्ध पाते ही डॉक्टरों द्वारा चेकअप करवाया जा रहा है.
गदरपुर थाना क्षेत्र से लगी सभी अंतर राज्य सीमाएं सील पढ़े-पुलिस को चकमा देकर दिल्ली से टिहरी पहुंची युवती, डॉक्टरों ने क्वॉरेंटाइन के दिए निर्देश
इस दौरान गदरपुर थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश से गदरपुर क्षेत्र में आवाजाही वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों का पहचान पत्र देखकर ही उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है और जो संदिग्ध लग रहा है उनका चेकअप करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है.
खटीमा
कोरोना के चलते दिल्ली, मुंबई आदि शहरों में लॉकडाउन के बाद वहां नौकरी और व्यवसाय करने वाले स्थानीय व पड़ोसी नेपाल देश के लोग बड़ी संख्या में निजी वाहनों से घर लौट रहे हैं, ऐसे हालातों पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए निजी वाहनों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है.
चम्पावत जिला प्रशासन ने सीमाएं की सील चंपावत जिले में सरकार की ओर से ट्रेनों, बसों और टैक्सी वाहनों का संचालन बंद रखने के बाद भी यात्री बड़ी संख्या में निजी वाहनों से पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगो में बड़ी संख्या पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों की है. साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हैं जो देश के बड़े नगरों में नौकरी करने गए हैं. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए जिले की सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पूरी तरह से रोक दिया है.
पढ़े-COVID 19: सुनसान शहर में गूंज रही है देहरादून घंटाघर की टिक-टिक, कभी शोर के बीच दब जाती थी आवाज
बता दें, इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को ही चलने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही जो लोग जिले में लौट रहे हैं उनकी पूर्ण मेडिकल जांच करने के बाद पुलिस द्वारा वाहनों की व्यवस्था कर उनको गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.