रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस टीम ने लखविंदर सिंह उर्फ लक्की को ध्यानपुर तिराहे के पास से 315 बोर के तमंचे, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोके के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी ध्यानपुर नानकमत्ता निवासी है. जबकि गुरविंदर सिंह निवासी देवीपुर नानकमत्ता को कॉमन नदी पुल के पास से 12 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.