काशीपुर:क्षेत्र के खड़कपुर में स्थित शिव मंदिर में अचानक उस समय की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, जब भगवान शिव की सवारी नंदी के दूध पीने की अफवाह फैल गई. देखते ही देखते मंदिर में स्थानीय लोगों का तांता लग गया और नंदी को दूध पिलाने लगे. ये सिलसिला दिन भर चलता रहा.
काशीपुर: भगवान शिव की सवारी नंदी महाराज ने पिया दूध, दर्शन के लिए दौड़े श्रद्धालु
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर रेलवे लाइन के पास भगवान शिव का मंदिर है, जिसमें महादेव के ठीक सामने नंदी महाराज विराजमान हैं. वैसे तो सावन माह में श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहता है.
गौर हो कि उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर रेलवे लाइन के पास भगवान शिव का मंदिर है, जिसमें महादेव के ठीक सामने नंदी महाराज विराजमान हैं. वैसे तो सावन माह में श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहता है. लेकिन सोमवार की सायं हाथों में दूध का कटोरा लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. दरअसल इसके पीछे महादेव की प्रिय सवारी नंदी महाराज हैं, जिनके दूध पीने की खबर से लोगों ने भारी संख्या में मंदिर की ओर रुख किया.
पढ़ें-चमत्कार या अंधविश्वास: भगवान शिव के वाहन नंदी पी रहे दूध, देर रात तक मंदिर में लगी रही भीड़
देर रात तक श्रद्धालु नंदी को दूध पिलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. वहीं देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया. मंदिर में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर अचानक हुए चमत्कार तो देखने के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. बता दें कि ईटीवी भारत किसी भी मिथक और अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता. नंदी के दूध पीने को लोग आस्था की नजर से देख रहे हैं.