नानकमत्ताः उत्तराखंड में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नानकमत्ता थाने की पुलिस सबसे आगे है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर बी मुरुगेशन के आदेश पर जिला पुलिस मुख्यालय ने नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए दस हजार का इनाम देने की घोषणा की. ये अभियान प्रदेशभर में 2 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक चलाया गया था.
अपराधियों की धरपकड़ में नानकमत्ता थाना प्रभारी प्रदेश में अव्वल - नानकमत्ता थानाध्यक्ष को इनाम
नानकमत्ता थाना प्रभारी अपराधों के खिलाफ चलाए अभियान में पहले नंबर पर हैं. थानाध्यक्ष को 10 हजार का इनाम दिया.
![अपराधियों की धरपकड़ में नानकमत्ता थाना प्रभारी प्रदेश में अव्वल Campaign against miscreants](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10877095-666-10877095-1614916839535.jpg)
ये भी पढ़ेंःटिहरीः चंबा मोटर मार्ग पर खाई में गिरी कार, चालक घायल
उधमसिंह नगर के नानकमत्ता थाने को वांछित, इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, कुर्की, वारंट की तामील और हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध कार्रवाई और सक्रिय अपराधियों का सत्यापन एवं चिन्हीकरण कर कार्रवाई करने के लिए पहला स्थान मिला है. जिसके लिए नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए दस हजार का इनाम देने की घोषणा खुद पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून डॉ. बी मुरुगेशन ने की है. दरअसल, डीजीपी के आदेश पर प्रदेश भर में इस अभियान को चलाया गया था. पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 दिसंबर 2020 से 21 दिसंबर 2020 तक यह अभियान चलाया गया.