उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'नशे को छोड़ो, रिश्ता जोड़ो' अभियान, तीन किशोरों को भेजा नशा मुक्ति केंद्र - नशा मुक्ति केंद्र

जिले में बढ़ रहे बाल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नानकमत्ता पुलिस ने 'नशे को छोड़ो, रिश्ता जोड़ो' अभियान चलाया है. साथ ही पुलिस ने नशे की लत का शिकार हुए तीन किशोरों को नशा मुक्ति केंद्र भेजा है.

udham singh nagar news
udham singh nagar news

By

Published : Jan 31, 2021, 10:46 PM IST

खटीमा:नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बाल अपराधों पर लगाम लगाने और नाबालिगों को नशे के चुंगल से बाहर निकालने के लिए नानकमत्ता पुलिस ने 'नशे को छोड़ो, रिश्ता जोड़ो' अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस ने नशे की लत का शिकार हुए तीन किशोरों को नशा मुक्ति केंद्र भेजा है.

नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने 'नशे को छोड़ो रिश्ता जोड़ो' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत आज पुलिस ने मनोज राणा मनदीप सिंह और रवि राणा निवासी नानकमत्ता को नशा करते हुए पकड़ा. जिसके बाद तीनों की काउंसिलिंग की गई, साथ ही उनके परिजनों को भी इसके बारे में बताया गया. पुलिस द्वारा परिजनों को विश्वास में लेकर तीनों नशेड़ी किशोरों को हल्द्वानी नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंःसफाईकर्मी के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

वहीं, दूसरी ओर सीमांत कोतवाली खटीमा यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी में एक गन्ना किसान ने कोल्हू संचालक पर दो लाख तीस हजार रुपये भुगतान न करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच 17 मील पुलिस चौकी में गन्ना किसान ओमेंद्र सिंह ने तहरीर देकर रुड़की निवासी कोल्हू संचालक नौशाद अली पर आरोप लगाया है कि कोलू संचालक उनका दो लाख तीस हजार का गन्ना मूल्य दबा कर फरार हो गया है.

गन्ना किसान ओमेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुल 800 कुंटल करना रुड़की निवासी कोलू संचालक नौशाद अली को दिया था. जिसका कुल मूल्य दो लाख तीस हजार रुपये बनता है. काफी दिनों तक तो कोल्हू संचालक कुछ दिनों में पैसे देने का वादा कर टालता रहा और आज वह जब कोल्हू पहुंचा तो पता चला कि कोल्हू संचालक कोल्हू बंद कर कर फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details