खटीमा:नशे के खिलाफ उधमसिंह नगर जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 675 ग्राम चरस बरामद की है. हालांकि आरोपी चरस तस्कर मोटरसाइकिल से नाले में कूद कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
उधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे नशे के प्रयोग के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ताकि युवा पीढ़ी को नशे के प्रकोप से बचाया जा सके. नानकमत्ता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार हरपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गोविंदपुर नकटपुरा थाना सितारगंज को रोका गया. हरपाल अपना वाहन छोड़कर नाले में कूद गया.