खटीमाःउधम सिंह नगर जनपद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में नानकमत्ता पुलिस ने दो युवकों को अलग-अलग स्थानों से एक-एक तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इन्हें संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया.
उधम सिंह नगर जनपद में विगत दिनों अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज नानकमत्ता पुलिस ने ध्यानपुर तिराहे से लखविंदर सिंह को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गुरविंदर सिंह निवासी देवीपुरा थाना नानकमत्ता को कॉमन नदी के पुल के पास से एक तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.