रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता थाना पुलिस ने दस महीने से फरार चल रहे स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी पिछले दस महीनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे. हालांकि इस बार वो पुलिस को चकमा नहीं दे पाए और गिधौर गांव में धरे गए.
Smack Smuggler Arrested: पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के दो इनामी तस्करों को किया अरेस्ट - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के दो आरोपी जसवीर सिंह और कुलविंदर सिंह उर्फ पम्पा को गिरफ्तार किया है. जसवीर सिंह और कुलविंदर सिंह के खिलाफ खटीमा और नानकमत्ता थाने में स्मैक तस्करी के मुकदमें दर्ज है.
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में इन दोनों आरोपियों को एक साथी पुलिस की गिरफ्त में आया था, जिसे पुलिस जेल भेज चुकी है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है. लाख कोशिशों के बावजूद भी दोनों पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दस-दस हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की थी.
पढ़ें-Drug Smuggling in Roorkee: 9 लाख रुपए की नशीली दवाइयों के साथ बाप-बेटे सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ खटीमा और नानकमत्ता थाने में दो-दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों के नाम जसवीर सिंह और कुलविंदर सिंह उर्फ पम्पा है. आरोपियों का एक साथी जून 2022 में पुलिस के स्मैक की खेप के साथ हाथ चढ़ा था. तभी से पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी ठिकाने बदल रहे थे. हालांकि इस बार स्टीक जानकारी के साथ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-Factory Fire: हरिद्वार में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों ओर फैला काले धुएं का गुबार