उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊधमसिंह नगर बना नशीले पदार्थों का गढ़, एक किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - लवजीत सिंह

नानकमत्ता पुलिस ने एक शख्स को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Apr 26, 2021, 5:50 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की नानकमत्ता पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से एक शख्स को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

एसओजी और नानकमत्ता पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक नशा तस्कर को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सितारगंज का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः साइबरों ठगों का नया हथियार 'गिफ्ट कूपन', ऐसे रहें सतर्क?

पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना के बाद चेकिंग अभियान के तहत की है. आरोपी की पहचान लवजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी दाड़ा फार्म सितारगंज के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक अफीम की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details