रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की नानकमत्ता पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से एक शख्स को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
एसओजी और नानकमत्ता पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक नशा तस्कर को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सितारगंज का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.