उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पुलिस ने एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार - Khatima Criminal Justice

नानकमत्ता थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नगला ध्यानपुर से सरोजा को जाने वाले मुख्य चौराहे के पास एक बाइक सवार को रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ा.

Nanakmatta police arrested a smuggler in Khatima
पुलिस ने एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 6:45 AM IST

खटीमा: नानकमत्ता थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नानकमत्ता थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नगला ध्यानपुर से सरोजा को जाने वाले मुख्य चौराहे के पास एक बाइक सवार को रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक के पास से एक बैग में एक किलो चरस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चरस तस्कर का नाम जनरल सिंह, निवासी ग्राम कैथूलिया थाना नानकमत्ता है.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार ने निर्धारित किया गन्ने का मूल्य, आदेश जारी

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हल्द्वानी से चरस लाकर नानकमत्ता बेचता है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details