खटीमा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नानकमत्ता पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने एक शराब तस्कर को शराब बनाने वाले उपकरणों और 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके से हजारों लीटर लहन भी नष्ट की गई है. इसके अलावा शराब बिक्री में उपयोग किए जाने वाली बाइक को भी पुलिस ने सीज किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, भट्ठी की गई ध्वस्त
नानकमत्ता पुलिस ने सुंदर नगर निवासी बलदेव सिंह को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर हजारों लीटर लहन और शराब की भट्ठी को नष्ट किया.
नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने सूचना के आधार पर सुंदर नगर गांव में छापेमारी की. यहां कच्ची शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने सुंदर नगर निवासी बलदेव सिंह को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर हजारों लीटर लहन और शराब की भट्ठी को नष्ट किया.
पुलिस ने शराब की तस्करी में उपयोग होने वाली मोटरसाइकिल को भी सीज किया. पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.