सितारगंज: अरविंद नगर में स्वच्छ भारत मिशन, स्वजल योजना और मनरेगा योजनाओं में हुए कार्यों पर लगे घोटाले के आरोपों पर हाईकोर्ट ने एसआईटी जांच करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने एसआईटी को घोटाले की जांच कर मार्च के पहले हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार, ग्राम प्रधान समेत बीडीओ को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.
आपको बता दें कि सितारगंज निवासी निखिलेश ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि अरविंद नगर में वर्ष 2014 से 2019 के कार्यकाल के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, स्वजल योजना और मनरेगा योजना में घोटाला हुआ है. ग्राम प्रधान, बीडीओ और सरकारी अधिकारियों ने मिलकर 12 हजार में पुराने शौचालय को नया निर्माण बताकर गबन किया. सीसी मार्ग का निर्माण किए बिना ही कागजों में रोड बना दी गई. वहीं, गांव में कई हैंड पंपों का निर्माण भी विकास कार्यों के तहत दिखाया गया है, जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया है. जो एक बड़ा भ्रष्टाचार है.