उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया दीवानी न्यायालयों का निरीक्षण, बार एसोसिएशन ने सौंपा मांग-पत्र - Nainital High Court Chief Justice Latest News

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने आज दीवानी न्यायालयों का निरीक्षण किया.

nainital-high-court-chief-justice-inspects-civil-courts
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया दीवानी न्यायालयों का निरीक्षण

By

Published : Nov 29, 2020, 10:23 PM IST

काशीपुर: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने आज काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में कोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान बाजपुर और काशीपुर के अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन चीफ जस्टिस को सौंपा.

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने आज काशीपुर, जसपुर और बाजपुर के दीवानी न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में बार एसोसिएशन ने उनका स्वागत कर समस्याओं का मांगपत्र सौंपा. बाजपुर में अधिवक्ताओं ने स्थायी सिविल कोर्ट और सप्ताह में दो दिन फैमिली कोर्ट की मांग व नये तहसील भवन में कोर्ट को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

बार सोसिएशन ने सौंपा मांग-पत्र

पढ़ें-मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुई हरिद्वार पुलिस, हरकी पैड़ी पर 301 लोगों के काटे चालान

बार एसोसिएशन सचिव संदीप सहगल एडवोकेट ने बताया कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने न्यायालय की बिल्डिंग की स्थिति को देखते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा है. वहीं, मुख्य न्यायाधीश को मांग पत्र सौंपकर बार एसोसिएशन ने काशीपुर तहसील में शामिल हुए 19 गांवों से संबंधित सभी फौजदारी मामलों की सुनवाई के लिये लंबित पत्रावलियों को काशीपुर न्यायालय में वापस मंगाये जाने के आदेश पारित करने का निवेदन किया.

पढ़ें-सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण

साथ ही रेलवे कोर्ट काशीपुर में स्थापित करने तथा जिला जज का सप्ताह में एक दिन कैंप काशीपुर में लगाने को लेकर भी चीफ जस्टिस से कहा गया. बार सोसिएशन ने लवारिस वाहनों को रिलीज किये जाने का अधिकार काशीपुर न्यायालय को देने की भी मांग की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details