रुद्रपुरःनैनीताल हाईकोर्ट से नोटिस मिलने के बाद पंतनगर के नगला वासियों को ध्वस्तीकरण का डर सताने लगा है, लेकिन नगला वासियों को कांग्रेस का समर्थन मिला है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. साथ ही मामले पर सरकार और जिला प्रशासन से कोर्ट में पैरवी करने की मांग की.
बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने पंतनगर स्थित नगला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद सालों से निवास कर रहे सैकड़ों लोगों को उजड़ने का खौफ सता रहा है. अब कांग्रेस अपना समर्थन देकर इन्हें रिझाने की कोशिश कर रही है. बीते रोज भी कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में स्थानीय लोग जिलाधिकारी से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान उन्हें गेट पर ही रोक दिया था. इस दौरान पुलिस प्रशासन और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसके बाद उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर किया था.
ये भी पढ़ेंःपंतनगर के नगला बाजार ध्वस्तीकरण के विरोध में DM कार्यालय पहुंचे लोग, कांग्रेसियों का प्रदर्शन
मंगलवार को भी स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेताओं के साथ नगला क्षेत्र में मशाल जलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. प्रदर्शन कर रहे लोगो ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन सैकड़ों परिवार की ओर से कोर्ट में पैरवी करने के बजाय उन्हें उजाड़ने की तैयारी कर रहा है. जबकि, वो नगला क्षेत्र में कई सालों से रह रहे हैं. बकायदा उनके पास राशनकार्ड, बिजली का बिल और आधार कार्ड समेत तमाम दस्तावेज हैं. बावजूद इसके उन्हें कोर्ट के आदेश पर उजाड़ने की साजिश चल रही है.
ये भी पढ़ेंःमॉनसून में 'लीक' हुई हरिद्वार स्टेट गेस्ट हाउस की छत, 17 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
वहीं, कांग्रेस नेता अरुण तनेजा और विनोद कोरंगा ने कहा कि एक ओर लोगों के आशियाने उजड़ने को तैयार है. दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक क्रेडिट लेने की होड़ में है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस खड़ी है. किसी भी हाल में नगला के सैकड़ों परिवारों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह नगला वासियों का पक्ष कोर्ट में रखते हुए उन्हें राहत देने का काम करें.