उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगरपंचायत में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

बाजपुर की नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जीएस सुयाल ने स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया. जिसमें रैली के जरिए नगरवासियों को नगर को स्वच्छ रखने के लिये जाकरूक किया गया.

नगरपंचायत में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करते सदस्य.

By

Published : Sep 1, 2019, 6:21 PM IST

काशीपुर: देश भर में मोदी सरकार द्वारा चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान से कई एनजीओ और सरकारी दफ्तर जुड़ चुके हैं. जो सफाई पखवाड़े का आयोजन कर जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को विधानसभा बाजपुर की नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया. जिसमें एक रैली निकालकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

नगरपंचायत में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन.

आपको बता दें कि साल 2014 में मोदी सरकार ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया था. जिसमें देश के सभी एनजीओ, सरकारी ऑफिस और राजनौतिक दलों को स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेने की अपील की थी. साथ ही देश भर में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जकरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा और नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी जीएस सुयाल ने नगर में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया. जिसमें रैली के जरिए नगरवासियों को नगर को स्वच्छ रखने के लिये जाकरूक किया गया.

ये भी पढ़े:बैंकों के विलय से क्या होंगे फायदे और क्या होंगे नुकसान, पढ़िए खास खबर

नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी जीएस सुयाल ने बताया कि उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज नगर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. जिसके जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details