काशीपुरःजसपुर की नगर पंचायत महुआडाबरा में जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जहां नगर पंचायत पर ही जमीन पर कब्जा कर पिलर लगाने का आरोप लगा है. पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, मामला जसपुर क्षेत्र के महुआडाबरा नगर पंचायत का है. जहां रामसेवक अग्रवाल की 10 एकड़ जमीन है. पीड़ित के बेटे प्रिंस के मुताबिक, उनकी जमीन के कुछ हिस्से पर महुआडाबरा नगर पंचायत ने कब्जा कर अपने पिलर लगा दिए हैं. पीड़ित ने इस बात की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है. साथ ही अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.
नगर पंचायत पर जमीन कब्जाने का आरोप. ये भी पढ़ेंःदेहरादून में दबंगों ने किया दलित की भूमि कब्जाने का प्रयास, BJP नेत्री समेत कई लोगों पर आरोप
वहीं, इस पूरे मामले पर जसपुर उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसमें पीड़ित की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया है. उनके मुताबिक, अभिलेखों और कागजों में रामसेवक अग्रवाल का नाम दर्ज है और नक्शे में भी उनका ही स्वामित्व प्रदर्शित हो रहा है.
उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि मौके पर राजस्व विभाग की टीम को नगर पंचायत की ओर पूर्व में कोई भी साक्ष्य नहीं दिखाए गए. अभी भी पीड़ित को वहां पर निर्माण कार्य करने से रोका जा रहा है, जिसमें जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.