उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिथीन ने खिलाफ नगर निगम सख्त, दुकानदारों के काटे गए चालान - अभियान

पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों पर नगर निगम ने शिकंजा कसा है. इस दौरान 9 से ज्यादा दुकानों के चालान काटे गए.

पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान

By

Published : Aug 1, 2019, 5:35 PM IST

रुद्रपुर: हाई कोर्ट के पॉलिथीन पर प्रतिबंध के आदेश के बाद नगर निगम ने धीरे-धीरे व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. निगम की टीम ने गुरुवार को पॉलिथीन के खिलाफ नगर में व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान पॉलिथीन मिलने पर कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए.

नगर निगम की टीम ने रविन्द्र नगर व आवास विकास के क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान 9 से अधिक दुकानों में पॉलिथीन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों का चालान भी किया. उनसे करीब 4500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान

वहीं, नगर निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियो में हड़कंप मचा गया. अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए पॉलीथिन का प्रयोग न करने को कहा गया. हालांकि, इस दौरान व्यापारियों ने निगमकर्मियों को खूब खरी खोटी सुनाई. उनका आरोप था कि नगर निगम छोटे व्यापारियों पर ही कार्रवाई अमल में लाता है. जबकि, बड़े व्यापारियों और पॉलिथीन निर्माताओं पर कोई एक्शन नहीं होता.

नगर निगम की टीम का नेतृत्व करने वाले संजय मनराल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद अब लगातार नगर में ये अभियान चलाया जाएगा. ताकि,शहर को पॉलिथीन मुक्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details