रुद्रपुरः लंबे समय से फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान सजा रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज नगर निगम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने लोगों की शिकायत पर दूध की डेरी संचालित करने वाले दुकानों की सैंपलिंग भी की. इस दौरान टीम ने 9 दुकानों का चालान कर 23 हजार का जुर्माना वसूला.
जिला मुख्यालय रुद्रपुर के बाजार में आज सुबह नगर निगम की टीम ने फुटपाथ पर कब्जा कर अस्थायी दुकान लगाने वाले व्यापारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन पर भी कई दुकानदारों के चालान किए. इसके अलावा लंबे समय से दुग्ध पदार्थों में मिलावट की सूचना पर बाजार स्थित निजी डेरियों के सैंपल भी लिए गए. अचानक हुई छापेमारी में व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा.