रुद्रपुर: शहर में नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण पर नगर-निगम ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. क्षेत्र के इंद्रा चोक से लेकर डीडी चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
शहर की नालियों पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर आज नगर निगम प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. प्रशासन द्वारा आज इंद्रा चौक से लेकर डीडी चौक तक लगभग एक किलोमीटर तक हुए अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई बार प्रशासन को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.