बाजपुर:जहां एक ओर देश भर में सीएए, एनपीआर और संभावित एनआरसी के विरोध में कई राजनैतिक पार्टियां और लोग विरोध में हैं. वहीं, बाजपुर में शहर काजी अमीर अहमद रिजवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई हर देशवासी को मुस्लिम कह दें तो क्या सभी मुस्लिम हो जाएंगे. दूसरी ओर भाजपा संगठन ने अल्पसंख्यकों में सीएए के पक्ष में प्रचार के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
शुक्रवार को उधम सिंह नगर के बाजपुर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग ईदगाह कमेटी मुंडिया पिस्तौर में एकत्रित हुए. शहर काजी अमीर अहमद रिजवी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. मस्जिद के काजी इमाम रिजवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी नाराज़गी जताई.
पढ़ेंः देहरादून: CAA पर समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी ने शुरू की कसरत, दिल्ली से मिला 'गुरुमंत्र'