उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA पर घमासानः बीजेपी ने अल्पसंख्यकों के लिए तैयार की रणनीति, शहर काजी ने खोला मोर्चा - नागरिकता संशोधन कानून

सीएए के खिलाफ बाजपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. उधर, बीजेपी ने एक कमेटी का गठन कर इस कानून के समर्थन में जागरुकता अभियान चलाया.

protest
बाजपुर

By

Published : Dec 27, 2019, 11:20 PM IST

बाजपुर:जहां एक ओर देश भर में सीएए, एनपीआर और संभावित एनआरसी के विरोध में कई राजनैतिक पार्टियां और लोग विरोध में हैं. वहीं, बाजपुर में शहर काजी अमीर अहमद रिजवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई हर देशवासी को मुस्लिम कह दें तो क्या सभी मुस्लिम हो जाएंगे. दूसरी ओर भाजपा संगठन ने अल्पसंख्यकों में सीएए के पक्ष में प्रचार के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

सीएए पर घमासान.

शुक्रवार को उधम सिंह नगर के बाजपुर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग ईदगाह कमेटी मुंडिया पिस्तौर में एकत्रित हुए. शहर काजी अमीर अहमद रिजवी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. मस्जिद के काजी इमाम रिजवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अपनी नाराज़गी जताई.

पढ़ेंः देहरादून: CAA पर समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी ने शुरू की कसरत, दिल्ली से मिला 'गुरुमंत्र'

रिजवी ने कहा कि ऐसे तो हर देशवासी को मुस्लिम कह दें तो क्या सभी लोग मुस्लिम हो जाएंगे. ऐसे भड़काऊ भाषण से कोई फायदा नहीं होने वाला है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा था कि देश का हर नागरिक हिंदू हैं.

पढ़ेंः आगामी दो दिन रहेंगे उत्तराखंड पर भारी, ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें

वहीं, नागरिकता संशोधन कानून पर जारी घमासान को रोकने के लिये भाजपा संगठन ने एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में दर्जा मंत्री राजेश कुमार को नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों की कमान सौंपी गई है. राजेश कुमार का कहना है कि इस कानून को लेकर अल्पसंख्यक समाज में जो भ्रम की स्थिति पैदा की हुई है, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस भ्रमजाल को तोड़ने का कार्य करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details