रुड़की:दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर उत्तराखंड के मंगलौर में भी मुस्लिम महिलाओं ने विरोध- प्रदर्शन शुरू कर दिया है. महिलाएं अपने बच्चों सहित सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं के धरने से पहले ही मंगलौर से कांग्रेस विधायक और राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस काजी निजामुद्दीन अकेले ही धरने पर बैठे थे. देखते ही देखते महिलाओं का एक बड़ा विशाल जनसमूह धरना स्थल पर विरोध के लिए इकट्ठा हो गया.
बता दें कि इससे पहले भी मंगलौर में महिलाओं ने सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था. तब प्रशासन से अनुमति ना होने पर उन्हें विरोध स्थल से हटा दिया गया था. अब प्रशासन की अनुमति के बाद सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक धरना दिया जा रहा है. हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं अपने बच्चों सहित हाथों में तिरंगा लेकर एनआरसी, एनपीआर और सीएए के विरोध में लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रही हैं.