उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुस्लिम परिवार ने पेश की सौहार्द की मिसाल, हिंदू रीति रिवाज से छपवाया निकाह का कार्ड - हिंदी रीति रिवाज

उधम सिंह नगर के सैजना गांव में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदी-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है. फरियाद हुसैन ने अपने बेटे के निकाह का कार्ड हिंदू रिवाज के मुताबिक छपवाया है. यह कार्ड इन दिनों खूब चर्चा में है.

Rudrapur Hindi News
Rudrapur Hindi News

By

Published : Mar 4, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:33 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के ग्रामीण क्षेत्र के सैजना गांव इन दिनों काफी चर्चा में है. इस गांव में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां का एक मुस्लिम परिवार अपने बेटे के निकाह को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. मुस्लिम परिवार ने हिन्दू रीति रिवाज से निकाह का कार्ड छपवाकर हिंदी-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लोग कार्ड और परिवार की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक मुस्लिम परिवार द्वारा कार्ड को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार छापा गया है. कार्ड में भगवान गणेश और मंत्रों को भी छापा गया है.

मुस्लिम परिवार बेटे का निकाह चर्चा में.

उधम सिंह नगर का एक परिवार इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह मामला किच्छा शहर से 7 किलोमीटर दूर सैजना गांव का है. जहां पर एक मुस्लिम समुदाय के परिवार में बेटे की निकाह का कार्ड क्षेत्र में चर्चां का विषय बना हुआ है.

दरअसल, फरियाद हुसैन के पुत्र इमरान हुसैन का निकाह बहेड़ी निवासी इमराना से 5 मार्च को होने जा रहा है. निकाह की पूरी तैयारियों के साथ ही शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे हैं, लेकिन यह कार्ड खूब चर्चा बटोर रहा है. कारण है निकाह के इस कार्ड में भगवान श्रीगणेश की तस्वीर छपी है. कार्ड में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंत्र भी छपे हुए हैं.

यह कार्ड अब सोशल मीडिया और लोगों की सुर्खियों में बना हुआ है. फरियाद हुसैन ने बताया कि भगवान श्रीगणेश एकता के प्रतीक हैं, इससे दोनों समुदाय में भाईचारा बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शादी के लिए दो प्रकार के कार्ड बनवाये हैं, जो हिंदू भाई लोगों को देने थे. उसे हिन्दू रीति रिवाज की तरह बनाया गया है, जिस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है और इससे किसी को कोई आपत्ति होनी भी नहीं चाहिए.

पढ़ें- बजट सत्र: ETV BHARAT को मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कैसा होगा त्रिवेंद्र सरकार का बजट

फरियाद हुसैन के बेटे ने इमरान ने बताया कि उसके निकाह का कार्ड लोगों को एकजुट रहने का काम करेगा. जिस तरह से देश में हालात हैं, उसे देखते हुए उनके परिवार द्वारा शादी के कार्ड को हिन्दू रीति रिवाज की तरह बनवाया गया है, जिससे समाज में आपसी भाईचारे के एक मैसेज लोगों तक पहुंचेगा.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details